नई दिल्ली: शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली में शराब घोटाला नहीं हुआ है. ईडी और सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत कोर्ट में पेश नहीं कर पाई है. आतिशी के साथ इस खुलासे के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ भी मौजूद रहीं.
दरअसल दिल्ली की नई आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी केस में 2 लोगों को जमानत मिलने के बाद आप की मंत्री ने यह दावा किया है कि कोर्ट के आदेश से साफ है कि ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि जिन 2 लोगों पर रिश्वत देने, लाने और ले जाने का आरोप है. उनको लेकर कोर्ट ने कहा कि इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
आतिशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और नेता बीते एक साल से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाते रहे कि दिल्ली में शराब घोटाला हुआ है. ईडी और सीबीआई 6 माह से अधिक समय से जांच कर रही है. जिसमें 500 से ज्यादा अफसरों को जांच में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य रूप से दो आरोप हैं.पहला भाजपा द्वारा लगाया गया कि नई शराब नीति के नाम पर शराब कारोबारियों से 100 करोड़ की रिश्वत ली गई. दूसरा सीबीआई और ईडी द्वारा लगाया आरोप कि यह जो 100 करोड़ रुपये हैं वो आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में खर्च किए हैं.