नई दिल्ली:12वीं के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पढ़ने का सपना सभी छात्रों का होता है, लेकिन जब से दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (सीयूईटी) को आधार बनाया गया है, तब से कई ऐसे छात्र भी हैं जो दाखिले से वंचित रह जाते हैं. इनमें कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं, जो सीयूईटी एग्जाम में नहीं बैठते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में तो अच्छा करते हैं लेकिन सीयूईटी में बेहतर करने से चूक जाते हैं.
हालांकि, अब ऐसे छात्र भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेकर स्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं. इस बात की जानकारी खुद डीन प्रोफेसर हणीत गांधी ने दी है. दरअसल, सोमवार को ऑलनाइन माध्यम में डीयू के यूट्यूब चैनल पर एक वेबिनार आयोजित किया गया. यह वेबिनार खास था, क्योंकि इसमें डीयू में दाखिले से संबंधित पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताया गया. इस दौरान छात्रों को हो रही समस्या का समाधान भी किया गया.
डीन प्रोफेसर हणीत गांधी ने बताया कि हमारे दो अलग प्लेटफार्म हैं. एक है एनसीवेब और दूसरा है स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग. छात्र इन दोनों प्लेटफार्म पर स्नातक में दाखिला ले सकते हैं. इसके लिए छात्र के सिर्फ बारहवीं के अंक ही मान्य होंगे और जिन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट नहीं भी दिया है वह भी यहां दाखिला ले सकते हैं. इन दोनों प्लेटफार्म पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
रजिस्ट्रेशन शुरूः सेमिनार में छात्रों को दाखिले को लेकर संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवेदन कैसे भरें, फॉर्म में क्या जानकारी देनी होगी जैसे सवालों का जवाब भी दिया गया. दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ यह वेबिनार दोपहर 2 बजे तक चला. अगर आप किसी कारणवश वेबिनार नहीं देख पाए तो डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेबिनार देख सकते हैं.
प्रो. गांधी ने बताया कि डीयू से संबद्ध 68 कॉलेज की 78 स्नातक प्रोग्राम और बीए के लिए 198 प्रोग्राम का संयोजन है. इन कॉलेजों में कुल 71 हजार सीट रखी गई हैं. पोर्टल पर पंजीकरण के लिए शुल्क भी लिया जाएगा, जिसे बाद में लौटाया नहीं जाएगा. फॉर्म ध्यान से भरें. एक बार नाम, साइन, मेल आईडी, और फोन नंबर देने के बाद यह बदला नहीं जा सकेगा.
ये हुए सवाल जवाब...
सवाल-मैम मैंने CUET के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी को फॉर्म में नहीं भरा. क्या मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकता हूं?