नई दिल्ली:दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. दाखिले की प्रक्रिया पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा निदेशालय जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल बनाया है. जिसमें जिला उच्च शिक्षा निदेशक को अध्यक्ष बनाया गया है जोकि नर्सरी से जुड़े दाखिले संबंधित शिकायत का निवारण करेंगे.
नर्सरी दाखिला: शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों की शिकायत के लिए बनाया मॉनिटरिंग सेल - Directorate of Education created monitoring cell
दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. दाखिले की प्रक्रिया पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा निदेशालय जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल बनाया है.
हर स्कूल ने अलग मानक तय किए हैं
बता दें कि हर स्कूल ने अलग-अलग दाखिले के मानक तय किए हुए हैं. जिसमें सिबलिंग, एलुमनाई, नेबरहुड, एकल लड़की, आदि हैं. स्कूलों ने यह जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की हुई है. वहीं इसमें कई स्कूल नेबरहुड पर अधिक पॉइंट दे रहे हैं. इसमें इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि दाखिले में पूरी तरह से पारदर्शिता बनी रहे.
दाखिला फॉर्म जमा करने के लिए 4 मार्च आखिरी तारीख
वहीं दाखिला फॉर्म जमा करने के लिए 4 मार्च आखिरी तारीख है. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी की गई दिशा-निर्देश के मुताबिक के दाखिले के लिए पहली लिस्ट 20 मार्च को जारी की जाएगी. जबकि दूसरी लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी. साथ ही कहा गया कि अगर जरूरत हुई तो 27 मार्च को और लिस्ट जारी की जाएगी. बता दें कि दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-HC: छात्रों को दाखिला देने के दो दिनों के अंदर दाखिला प्रमाण पत्र देने का निर्देश
TAGGED:
nursery admission in delhi