दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 के लिए शिक्षा विभाग ने मांगे आवेदन - दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग

एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 (Excellence in Education Award 2022) को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा की है. इसके तहत पांच श्रेणियों में अवार्ड दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग के अनुसार, इसके लिए स्कूल प्रमुखों को ऑनलाइन मोड पर शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन जमा करना होगा.

delhi news
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग

By

Published : Dec 26, 2022, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की शिक्षा विभाग ने एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 (Excellence in Education Award 2022) के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आवेदन मांगे हैं. शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड 2022 (Excellence in Education Award 2022) को पांच श्रेणियों में दिया जाएगा. जैसे- सर्वश्रेष्ठ स्कूल को मुख्यमंत्री ट्रॉफी, जिले के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय (प्रत्येक जिले से एक), जोनल बेस्ट स्कूल- प्रत्येक जोन से एक से अधिक दो कैटेगरी में अवार्ड दिए जाएंगे.

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड है. स्कूल प्रमुखों को शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर ऑनलाइन जाकर अपना आवेदन जमा करना है. इस दौरान उन्हें ध्यान देना होगा कि प्रोफार्मा ऑनलाइन जमा करने के बाद किसी भी सुधार की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए यदि कोई प्रश्न है, तो आवेदक को ऑनलाइन प्रोफार्मा में जानकारी प्रस्तुत करने से पहले क्वेरी को स्पष्ट करना चाहिए.

आवेदक इन तिथियों पर रखे ध्यान

शिक्षा विभाग ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवार्ड के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा भी की है. आवेदन करने वाले स्कूल इन पर ध्यान दे सकते हैं. जैसे शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए भरे हुए ऑनलाइन प्रोफार्मा को जमा करने की अंतिम तिथि आज है. जिसे देर रात तक जमा किया जा सकता है. इसके बाद डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन (डीडीई) (जोन) एचओएस द्वारा अपलोड की गई प्रत्येक प्रविष्टि की सत्यता की जांच करेंगे और प्रोफार्मा को जिला स्तरीय समिति को अग्रेषित करेंगे. इसके बाद जोनल डीडीई संबंधित क्षेत्रों के सभी आवेदक स्कूलों का निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें :विदेश से दिल्ली आए दो पैसेंजर्स कोरोना पॉजिटिव, IGI एयरपोर्ट पर जांच शुरू

5 जनवरी को फाइनल होगी अवार्ड की लिस्ट

शिक्षा विभाग की तरफ से जिला स्तर कमेटी को 5 जनवरी 2023 तक सभी श्रेणी के पुरस्कारों की सूची तैयार करनी होगी. इसे शिक्षा विभाग में जमा करना होगा. इसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्य के उत्कृष्ट स्कूल को मुख्यमंत्री पुरस्कार, हर जिले से एक उत्कृष्ट स्कूल को शिक्षा मंत्री पुरस्कार, हर जोन से एक उत्कृष्ट स्कूल को, हर क्षेत्र से उत्कृष्ट सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल को और सभी आरपीवीवी स्कूलों में एक उत्कृष्ट आरपीवीवी स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड, 4 डिग्री तक लुढ़का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details