दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Government Schools: एलुमनाई मीट में सफलता की कहानी सुनाएंगे पूर्व छात्र, जानिए कब होगा कार्यक्रम - दिल्ली सरकारी स्कूल

दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग एलुमनाई मीट का आयोजन करने जा रही है. इसके अंतर्गत दिल्ली के सरकारी स्कूल के पूर्व छात्र अपनी सफलता की कहानी छात्रों को सुनाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त को होगा.

दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग
दिल्ली सरकार की शिक्षा विभाग

By

Published : Aug 6, 2023, 4:01 PM IST

नई दिल्ली:सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जब आप मेहनत कर सफल होते हैं तो आप दूसरों के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं. आपके जैसा बनने की अन्य भी ठान लेते हैं. तब जाकर लगता है कि सफलता सच में मिली है. कुछ इस तरह की बातों से रूबरू होंगे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र. छात्र अपने उन पूर्व छात्रों से मिलेंगे जो कभी उन्ही की तरह सरकारी स्कूल में पढ़े और आज मेहनत कर अपने-अपने क्षेत्र में सफल करियर बना चुके हैं. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग इसके लिए एलुमनाई मीट का आयोजन करने जा रहा है.

एलुमनाई मीट में अपनी सफलता की कहानी सुनाएंगे पूर्व छात्र

डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार बने सरकारी स्कूल के छात्र:किसी भी स्कूल के पूर्व छात्रों की छात्रों में सकारात्मक सोच विकसित करने, सौहार्दपूर्ण संबंधों को बनाए रखने और नैतिकता बनाए रखने में अहम भूमिका होती है. पूर्व छात्र, छात्रों के लिए रोल मॉडल हैं. छात्रों को व्यावहारिक सहायता प्रदान करने के लिए उनसे बेहतर भला कौन हो सकता है. सरकारी स्कूलों में पढ़कर आज कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, पत्रकार अन्य क्षेत्र में सफल हैं. यह सभी सफल लोग 14 अगस्त को होने वाली एलुमनाई मीट में हिस्सा लेंगे. सरकारी स्कूलों में पूर्व छात्रों की तस्वीर प्रदर्शित की जाएगी.

14 अगस्त को होगा एलुमनाई मीट का आयोजन

स्कूल प्रमुखों को दिया निर्देश:शिक्षा विभाग ने अपने सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों से कहा है कि वह पूर्व छात्र सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए उनसे अनुरोध करें और अपने स्कूलों में एक पूर्व छात्र बैठक आयोजित करें. साथ ही यह सुनिश्चित करें कि जो पूर्व छात्र किसी कारण 14 अगस्त को कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे, वह 5 सितंबर, 15 नवंबर और 25 जनवरी 2024 के कार्यक्रम में जरूर आए. स्कूलों को कार्यक्रम का विवरण पूर्व छात्र पोर्टल के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड करना होगा. स्कूलों के प्रमुखों से कहा गया है कि वे अपने स्कूलों में आयोजित पूर्व छात्र बैठक का विवरण बताते हुए मेल आईडी govschoolalumni@gmail.com पर रिपोर्ट भेजें.

ये भी पढ़ें:Delhi Govt School tree planting: सरकारी स्कूलों में लगेंगे लाखों पौधे, जानिए क्या है सरकार का उद्देश्य

ये भी पढ़ें:Delhi Teachers के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए देश के नामी शैक्षिक संस्थानों और स्कूलों में भेज रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details