नई दिल्ली:सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. जब आप मेहनत कर सफल होते हैं तो आप दूसरों के लिए रोल मॉडल बन जाते हैं. आपके जैसा बनने की अन्य भी ठान लेते हैं. तब जाकर लगता है कि सफलता सच में मिली है. कुछ इस तरह की बातों से रूबरू होंगे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र. छात्र अपने उन पूर्व छात्रों से मिलेंगे जो कभी उन्ही की तरह सरकारी स्कूल में पढ़े और आज मेहनत कर अपने-अपने क्षेत्र में सफल करियर बना चुके हैं. दिल्ली सरकार का शिक्षा विभाग इसके लिए एलुमनाई मीट का आयोजन करने जा रहा है.
डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार बने सरकारी स्कूल के छात्र:किसी भी स्कूल के पूर्व छात्रों की छात्रों में सकारात्मक सोच विकसित करने, सौहार्दपूर्ण संबंधों को बनाए रखने और नैतिकता बनाए रखने में अहम भूमिका होती है. पूर्व छात्र, छात्रों के लिए रोल मॉडल हैं. छात्रों को व्यावहारिक सहायता प्रदान करने के लिए उनसे बेहतर भला कौन हो सकता है. सरकारी स्कूलों में पढ़कर आज कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर, पत्रकार अन्य क्षेत्र में सफल हैं. यह सभी सफल लोग 14 अगस्त को होने वाली एलुमनाई मीट में हिस्सा लेंगे. सरकारी स्कूलों में पूर्व छात्रों की तस्वीर प्रदर्शित की जाएगी.