नई दिल्ली:दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय, एलजी वीके सक्सेना के आदेश की अवहेलना कर रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सका सकते हैं कि एलजी ऑफिस से कई माह पहले एक आदेश जारी किया था. इसमें शिक्षा विभाग से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले 20 हजार से ज्यादा गेस्ट टीचरों की अटेंडेंस और उन्हें सैलरी देने के मामले में संबंध में रिपोर्ट एक माह के अंदर विभाग को एलजी ऑफिस में देना था. महीनों बीतने पर भी शिक्षा विभाग रिपोर्ट जमा कराने में विफल रहा है. अब इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी किया है.
शिक्षा विभाग ने आदेश में कहा कि तीन नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार, 7 नवंबर को इस मामले में बैठक बुलाई गई थी. जिसमें सभी जोन के उप शिक्षा निदेशक शामिल हुए. इसमें उन्हें गेस्ट टीचरों की अटेंडेंस और सैलरी के संबंध में रिपोर्ट जमा करानी थी, लेकिन देखने को मिला कि उप शिक्षा निदेशक की ओर से रिपोर्ट जमा नहीं की गई. आदेश में कहा गया है कि सभी जोन के उप शिक्षा निदेशक तत्काल प्रभाव से गेस्ट टीचरों की सैलरी के संबंध में पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को जमा कराए. इसके बाद पूरी रिपोर्ट एलजी ऑफिस में जमा कराई जाएगी. सोमवार को रिपोर्ट जमा कराने की आखिरी तारीख है.