नई दिल्ली:केजरीवाल सरकार ने छोटे सवारी वाले वाहन चालकों को बैज लेने के लिए शिक्षा प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. केजरीवाल सरकार के आदेश के बाद अब किसी भी चालक को बगैर शिक्षा का प्रमाण पत्र दिए पुलिस वेरिफिकेशन के बाद बैज मिल जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस संबंध में परिवहन विभाग को पहले ही आदेश दे दिए थे.
बिना शिक्षा प्रमाण पत्र दिए मिलेगा बैज
दरअसल दिल्ली में सार्वजनिक सवारी वाहन चलाने के लिए लाइसेंस के साथ वाहन चालक को बैज लेना आवश्यक होता है. बैज देने के पूर्व चालक का पुलिस वेरिफिकेशन परिवहन विभाग द्वारा कराया जाता है. पुलिस जांच की रिपोर्ट लेकर परिवहन विभाग यह सत्यापित करता है कि चालक का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है.