दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार की तरह अब MCD स्कूलों में शुरू हुई मीटिंग - aap

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की तर्ज पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूल ने भी अपने स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग की शुरुआत की है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अभी अपने स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग शुरू की है.

MCD स्कूलों में शुरू हुई मीटिंग

By

Published : Feb 2, 2019, 5:56 AM IST

शुरुआत में तीन दिवसीय पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार से शुरू हुई मीटिंग शनिवार तक चलेगी. बिपिन बिहारी सिंह ने बताया कि पेरेंट्स मीटिंग की शुरुआत सफल रही है. बच्चों को स्कूल द्वारा दी जा रही वर्दी, बुक जैसी सुविधा मिल पा रही है कि नहीं, बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत क्या है. इन सब बातों का पता पेरेंट्स मीटिंग से मिल पा रहा है.

केजरीवाल सरकार की तरह अब MCD स्कूलों में शुरू हुई मीटिंग

मीटिंग में स्थानीय पार्षद भी रहेंगे मौजूद
उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में स्थानीय पार्षद भी मौजूद रहेंगे ताकि उन्हें भी पता चल सके कि बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत क्या है और उनकी जरूरत को कैसे पूरा किया जा सके. बिपिन बिहारी ने कहा कि आगे भी स्कूलों में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन होता रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details