नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है. अस्पताल में बेड ना होने के कारण कई लोग होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे हैं. होम आइसोलेशन में रहने के दौरान घर से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का उचित तरीके से निस्तारण करना हमेशा से दिल्ली के तीनों निगमों के लिए एक चुनौती भरा कार्य रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों के घर से कुल 305 टन बायो मेडिकल वेस्ट एकत्रित कर उन्हें स्वामी दयानंद अस्पताल में डिस्पोज कर चुका है.
पढ़ें- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत
बायो मेडिकल वेस्ट की गई है विशेष व्यवस्था
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होम आइसोलेशन में रहने के दौरान काफी ज्यादा मात्रा में बायोमेडिकल वेस्ट का उत्पादन होता है. बायो मेडिकल वेस्ट को उचित तरीके से डिस्पोज करना हमेशा से नगर निगम के लिए एक चुनौती रहा है क्योंकि इन्हें एकत्रित करने से लेकर इन्हें डिस्पोज करने तक में अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है.