नई दिल्ली:दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले में CBI और ED की जांच का दायरा अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ पहुंच गया है. ED ने इस केस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इससे पहले इसी केस में सीबीआई अप्रैल में केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली की जनता क्या कहती है आइये जानते हैं...
ETV भारत से बात करते हुए इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाला की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. शायद उनकी भी इसमें कुछ संलिप्तता रही हो. कुछ ना कुछ सबूत ईडी को मिले होंगे, तभी नोटिस दिया गया है. बेवजह किसी को नोटिस नहीं दिया जाता. ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है और अगर ईडी और सीबीआई को कुछ शक तो जबाव देना चाहिए. जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को ऐसे ही कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा.
सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी करने वाले विक्रम सिंह ने कहा कि ईडी ने अगर उन्हें नोटिस भेजा है तो उसमें कुछ तथ्य होंगे, तभी नोटिस दिया गया है. इनके पहले से ही तीन-तीन मंत्री जेल में है. मुख्यमंत्री काफी पढ़े लिखे हैं और काफी चतुर भी है. उन पर हाथ डालना इतना आसान नहीं है. कुछ ना कुछ तथ्य ईडी को मिले होंगे. घोटाले में हेराफेरी हुई होगी तभी नोटिस दिया जा रहा है. अगर वह सच्चे और ईमानदार है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए और ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए.