दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED summons to CM Kejriwal: केजरीवाल को ED के नोटिस पर दिल्लीवासी बोले- अगर मुख्यमंत्री सच्चे और ईमानदार तो डंटकर दे जवाब

सोमवार शाम को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा. इसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम को जारी नोटिस के बाद इस मामले को लेकर दिल्ली की जनता ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं इस खबर में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 31, 2023, 6:44 PM IST

केजरीवाल को ईडी का नोटिस, जानें दिल्लीवासियों ने क्या कहा

नई दिल्ली:दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले में CBI और ED की जांच का दायरा अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक आ पहुंच गया है. ED ने इस केस में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इससे पहले इसी केस में सीबीआई अप्रैल में केजरीवाल से करीब साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली की जनता क्या कहती है आइये जानते हैं...

ETV भारत से बात करते हुए इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाला की आंच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. शायद उनकी भी इसमें कुछ संलिप्तता रही हो. कुछ ना कुछ सबूत ईडी को मिले होंगे, तभी नोटिस दिया गया है. बेवजह किसी को नोटिस नहीं दिया जाता. ईडी और सीबीआई अपना काम कर रही है और अगर ईडी और सीबीआई को कुछ शक तो जबाव देना चाहिए. जनता द्वारा चुने गए मुख्यमंत्री को ऐसे ही कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा.

सेल्स एग्जीक्यूटिव की नौकरी करने वाले विक्रम सिंह ने कहा कि ईडी ने अगर उन्हें नोटिस भेजा है तो उसमें कुछ तथ्य होंगे, तभी नोटिस दिया गया है. इनके पहले से ही तीन-तीन मंत्री जेल में है. मुख्यमंत्री काफी पढ़े लिखे हैं और काफी चतुर भी है. उन पर हाथ डालना इतना आसान नहीं है. कुछ ना कुछ तथ्य ईडी को मिले होंगे. घोटाले में हेराफेरी हुई होगी तभी नोटिस दिया जा रहा है. अगर वह सच्चे और ईमानदार है तो उन्हें डरना नहीं चाहिए और ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल को ED के समन के बाद सियासत गर्म, BJP का दिल्ली सरकार पर सीधा वार, क्या कहा जानिए

ईडी कर रही अपना काम: शिक्षक रमेश कुमार ने कहा कि राजधानी दिल्ली की सियासत पूरी तरह से बदल चुकी है. जो लोग ईमानदारी की बात करते थे उनके मंत्री जेल में है. कल ही सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को फटकार लगाई थी और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इससे साफ जाहिर होता है कि दिल्ली में घोटाला हुआ है. ईडी और सीबीआई भी अपना काम कर रही है, कुछ ना कुछ सबूत जरूर हासिल हुए होंगे तभी ऐसे मुख्यमंत्री जो की सबसे ज्यादा शिक्षित भी है और अधिकारी भी रह चुके हैं, उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

रिटायर्ड कर्मचारी मनोज कुमार ने कहा कि ईडी ऐसे ही मुख्यमंत्री पर हाथ नहीं डालेगी. कुछ ना कुछ पैसे के हेर फेर में सबूत या तथ्य सीबीआई और ईडी को मिले होंगे, जिसकी वजह से ईडी ने फिर से सीएम को नोटिस दिया है. अगर वह ईमानदार हैं और कुछ नहीं किया है तो ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. डरना नहीं चाहिए और बयान बाजी नहीं करनी चाहिए. हमें लगता है कि ईडी अपना काम कर रही है और ईमानदारी के साथ कर रही है. हम यही कहना चाहते हैं कि केजरीवाल को सारे सवालों का जवाब देना चाहिए.

ये भी पढ़ें:Delhi liquor scam: चुनावी माहौल में केजरीवाल को ED का समन, AAP के मुश्किलों से किसे सियासी फायदा या नुकसान? जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details