दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी, निशाने पर सत्येंद्र जैन के करीबी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी सत्येंद्र जैन के करीबियों के घर छापेमारी की, जिसमें नामी स्कूल चेन के मालिक, ट्रस्ट और एक मसाला कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

money laundering case
money laundering case

By

Published : Jun 17, 2022, 10:49 AM IST

नई दिल्ली:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े कुछ लोगों के घर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी की जा रही है. इसमें नामी स्कूल चेन के मालिक, ट्रस्ट और एक मसाला कंपनी के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. इस मामले में रिमांड पर कई दिनों तक चली पूछताछ के बाद उन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इस मामले में आगे छानबीन कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने सत्येंद्र जैन के कुछ करीबियों के घर शुक्रवार सुबह छापेमारी की है. इनमें नामी स्कूल के मालिक, मसाला कारोबारी और ट्रस्ट के सदस्य शामिल हैं. फिलहाल यह छापेमारी चल रही है, इसकी वजह से अभी तक प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सूत्रों के अनुसार जिन स्कूल मालिक, ट्रस्ट और मसाला कंपनी पर छापेमारी चल रही है, वह लोग मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी बताए गए हैं. यहां से प्रवर्तन निदेशालय दस्तावेज खंगाल रहे हैं ताकि उन्हें मामले से जुड़े साक्ष्य मिल सकें.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details