दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ED Raids: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर करीब 22 घंटे चली ईडी की रेड, कही ये बात - Aam Aadmi Party

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर शुक्रवार तड़के तकरीबन 4:15 बजे जांच खत्म करके ईडी की टीम वापस चली गई. करीब 21 से 22 घंटे तक राजकुमार आनंद के घर पर मौजूद टीम ने घर के अंदर सभी दस्तावेजों की पड़ताल की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सर्च आपरेशन के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. ED raid on Minister Rajkumar Anands house, ED Raid

Ed rajkumar anand
Ed rajkumar anand

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Nov 3, 2023, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद के सरकारी आवास पर गुरुवार सुबह से शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड शुक्रवार को जाकर समाप्त हुई. दरअसल, ईडी ने धनशोधन यानी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच के तहत मंत्री राजकुमार के परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर छापा मारा. टीम तकरीबन 21 से 22 घंटे तक राजकुमार आनंद के घर पर मौजूद रही और घर के अंदर सभी दस्तावेजों की पड़ताल की. सूत्रों के अनुसार सर्च आपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, लेकिन इसका खुलासा होना बाकी है.

वहीं, इस रेड के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा, 'ये हमें तंग करने के लिए आए थे. पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला. ऐसा कहते रहे कि ऊपर से आदेश है और समय निकालते गए. इस देश में सच बोलना, काम की राजनीति करना गुनाह बन गया है. ईडी जो कस्टम का मामला बता रही है, वो 20 साल पुराना है और उसमें सुप्रीम कोर्ट तक का फैसला आ चुका है. ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि काम की राजनीति न हो, इसलिए ऐसे परेशान किया जा रहा है.'

छापेमारी के बाद घर से निकल रही ED की टीम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस सर्च आपरेशन के दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज व इलेक्ट्रानिक सुबूत मिले हैं, जिन्हें सीज कर लिया गया है. जांच एजेंसी कैबिनेट मंत्री से जुड़े हवाला कारोबारियों के नेटवर्क को खंगाला है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में कई बड़े हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. कई सरकारी अधिकारी जांच एजेंसी के रडार पर हैं. जिन 9 ठिकानों पर छापेमारी की गई वहां मौजूद 50 से अधिक लोगों से ईडी ने घंटों पूछताछ की.

मंत्री राजकुमार आनंद के घर के बाहर का नजारा

यह भी पढ़ें-कोर्ट ने दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद को किया बरी, COVID प्रोटोकॉल के उल्लंघन का था मामला

ये है मामला:दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद पर हवाला काराेबारियों से सात करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन का आरोप है. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) में भी मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. उसी मुकदमे को आधार बनाकर ईडी ने अब मनी लांड्रिंग के तहत राज कुमार व उनके करीबियों के खिलाफ जांच शुरू की है. जांच एजेंसी आनंद के पिछले 10 साल के बैंकिंग लेनदेन खंगालने के अलावा उनकी चल व अचल संपत्तियों के बारे में पता लगा रही है. राजकुमार आनंद और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई पहली बार की गई है. छापेमारी में अर्द्धसैनिक बलों का सहयोग लिया गया. छापेमारी के दौरान सभी जगहों पर न तो घर के सदस्यों को बाहर जाने दिया गया और न ही बाहर से किसी को अंदर आने दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई, देर रात तक जारी

Last Updated : Nov 3, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details