दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ताहिर हुसैन के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग मामले में ED के अधिकारी हुए पेश, आगे कोताही नहीं बरतने का दिया भरोसा - Karkardooma Court

delhi riots money laundering case: कड़कड़डूमा कोर्ट में दिल्ली दंगों में मनी लांड्रिंग के मामले में सुनवाई के दौरान कई तथ्य सामने आए. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी. मामले में ईडी द्वारा ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को आरोपी बनाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:23 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों में मनी लांड्रिंग मामले में सुनवाई की. आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ दर्ज मामले में शुक्रवार को ईडी के स्पेशल डायरेक्टर की ओर से कहा गया कि आगे मामले की पैरवी करने में ईडी की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी. एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने ताहिर हुसैन की अपनी पत्नी के पक्ष में जनरल पावर ऑफ अटार्नी पर हस्ताक्षर करने की अनुमति मांगनेवाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया. मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी.

ईडी के डायरेक्टर को पेशी से छूट:इस दौरान ED की ओर से वकील जोहेब हुसैन, एनके माटा के अलावा जांच अधिकारी और ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर पंकज खत्री, ईडी के स्पेशल डायरेक्टर की ओर ज्वायंट डायरेक्टर रॉबिन गुप्ता और आरआर कुमार पेश हुए. ईडी के स्पेशल डायरेक्टर पेश नहीं हुए और उन्होंने पेशी से छूट की मांग की. जोहेब हुसैन ने कहा कि इस मामले से संबधित ईडी के सभी अधिकारी कोर्ट में मौजूद हैं और वे इस बात का भरोसा देते हैं कि केस की पैरवी में कोई कोताही नहीं होगी. उसके बाद कोर्ट ने ईडी के डायरेक्टर को पेशी से छूट दे दी.

ED ने ताहिर हुसैन की अर्जी पर अपना जवाब भी दाखिल किया. 4 दिसंबर को कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की ओर से किसी के पेश नहीं होने पर ईडी के स्पेशल डायरेक्टर को तलब किया था. इस मामले में ताहिर हुसैन ने अर्जी दाखिल कर अपनी पत्नी के पक्ष में जनरल पावर ऑफ अटार्नी पर हस्ताक्षर करने की अनुमति मांगी है. ईडी की ओर से इस अर्जी पर कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया था. उसके बाद कोर्ट ने ईडी के स्पेशल डायरेक्टर को तलब कर लिया.

आरोप तय करने का दिया था आदेश: कोर्ट ने 11 जनवरी को ताहिर हुसैन के खिलाफ आरोप तय कर दिया था. कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत आरोप तय करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने ताहिर हुसैन को आरोपों के बारे में बताया. इसके बाद ताहिर हुसैन ने आरोपों का सामना ट्रायल के जरिये करने की बात की. 19 फरवरी, 2022 को कोर्ट ने इस मामले के सह-आरोपी अमित गुप्ता को सरकारी गवाह बनने की अनुमति दे दी थी. 5 मार्च 2022 को कोर्ट ने इस मामले के आरोपी ताहिर हुसैन ने जमानत याचिका खारिज कर दिया था.

29 सितंबर, 2021 को ईडी ने अमित गुप्ता की खुद को सरकारी गवाह बनाने की अर्जी का शर्तों के साथ समर्थन किया था. अमित गुप्ता की ओर से वकील ने कहा था कि अमित गुप्ता ने इस मामले के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन की मनी लाउंड्रिंग मामले में मदद की है, लेकिन इसका न तो उसे कोई लाभ नहीं हुआ है और न ही उसने कोई सहयोग किया है. उन्होंने कहा था कि अमित गुप्ता को अगर सरकारी गवाह बनाया जाता है तो उसके बयानों से इस मामले के दूसरे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:भरोसा देने के बावजूद बीसीआई ने पिछले नौ महीने में नहीं उठाया कोई कदम, अब हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

ईडी ने की चार्जशीट दाखिल: ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को आरोपी बनाया है. 16 अक्टूबर,2020 को ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर पंकज कुमार खत्री ने चार्जशीट दाखिल की. ईडी ने ताहिर हुसैन और अमित गुप्ता को मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत धारा 3 में आरोपी बनाया. चार्जशीट में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगों में ताहिर द्वारा धनराशि लगाने का आरोप लगाया है.

ED ने कहा है कि करीब सवा करोड़ रुपये से दंगों के लिए हथियारों की खरीदारी की गई. ताहिर हुसैन और उससे जुड़े लोगों ने एक करोड़ दस लाख रुपये की मनी लाउंड्रिंग की. दंगों के लिए एकत्रित किए गए इस धन को फर्जी कंपनी के जरिये नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शनों में भी लगाया गया.

ये भी पढ़ें:केंद्र के प्रतिबंध के खिलाफ पीएफआई ने दिल्ली हाईकोर्ट में दी चुनौती, 8 जनवरी को अगली सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details