नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में दूसरी चार्जशीट दायर की. चार्जशीट में 12 अभियुक्तों के नाम शामिल हैं. इसमें पांच गिरफ्तार व्यक्ति (विजय नायर, शरथ रेड्डी, बिनॉय बाबू, अभिषेक बोइनपल्ली, अमित अरोड़ा) और 7 कंपनियों के नाम हैं. आगे की जांच जारी है. (ED files second chargesheet in Delhi Liquor excise policy case)
सुप्रीम कोर्ट ने ED को 6 जनवरी तक का समय देते हुए पूरक आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश दिया था. ईडी के पहले आरोप पत्र में आरोपी समीर महेंद्रु का नाम था. वहीं, पूरक आरोप पत्र में पहले से ही गिरफ्तार विजय नायर शरद रेड्डी, अभिषेक बोईंपल्ली, विनय बाबू और अमित अरोड़ा को दोषी बनाया गया है. जबकि, सात अन्य कंपनियों को भी आरोपी के तौर पर नामित किया गया है. कोर्ट जल्द पूरक आरोप पत्र पर संज्ञान लेकर आरोप तय करने की प्रक्रिया चालू कर सकता है.
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में विजय नायर और अभिषेक बोईंपल्ली को सीबीआई की जांच वाले मामले में जमानत मिल चुकी है. हालांकि, इसी मामले में ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर के चलते वह अभी भी न्यायिक हिरासत में है. इसी मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है. ईडी ने कोर्ट में 1,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें समीर महेंद्रू को आरोपी बनाया गया है. वहीं, सीबीआई की तरफ से 10,000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है, जिसमें विजय नायर समीर महेंद्र समेत कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से किसी भी मामले में अभी तक उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आरोप पत्र में नामित नहीं किया गया है.