नई दिल्ली: ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. ईडी ने पूरक चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को आरोपी बनाया है. ईडी ने स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट में पूरक चार्जशीट दाखिल किया है. संजय सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. ईडी के दो करोड़ा का लेनदेन दो किश्तों में किया गय. यह लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ है. इसकी पुष्टि दिनेश अरोड़ा ने की थी.
ईडी के मुताबिक सर्वेश को सजंय सिंह के घर पर पैसा दिया गया, जो कि सजंय सिंह का कर्मचारी है. दिनेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें :संजय सिंह 5 दिन के रिमांड पर, AAP सांसद ने कोर्ट में शेर पढ़कर खुद रखी अपनी दलीलें, पढ़ें, किसने क्या कहा
संजय सिंह ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है. इस मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं और वो न्यायिक हिरासत में है.
वहीं, दिल्ली भाजपा ने ईडी के फैसले का स्वागत किया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि शराब नीति में एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि ईडी ने अभी जांच शुरू की है. अभी और कई बड़े नाम सामने आना बाकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है और जनता को जागरुक भी कर रही है कि किस तरीके से शराब नीति के जरिए केजरीवाल सरकार ने करोड़ों रुये के घोटाले को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें :Delhi liquor Policy: कोर्ट में पेश होने से पहले संजय सिंह ने कहा- मोदी जी मेरे साथ बच्चों का खेल खेल रहे हैं