दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगस्ता वेस्टलैंड केस: रातुल पुरी की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा ईडी

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में आरोपी रातुल पुरी की जमानत के खिलाफ ईडी हाईकोर्ट पहुंचा. याचिका पर 13 दिसंबर को सुनवाई होगी.

Ratul Puri
रातुल पुरी

By

Published : Dec 12, 2019, 11:19 PM IST

नई दिल्ली:ईडी ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस याचिका पर हाईकोर्ट 13 दिसंबर को सुनवाई करेगा.

ईडी ने कहा कि रातुल पुरी को जमानत देते समय ट्रायल कोर्ट ने सभी दस्तावेजों और साक्ष्यों पर गौर नहीं किया. बता दें कि पिछले 2 दिसंबर को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने रातुल पुरी को जमानत दी थी.

ईडी की चार्जशीट

ईडी ने चार्जशीट में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड द्वारा दो तरह से करीब 17 मिलियन युरो दिए गए. ये रकम क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी के जरिए रातुल पुरी को दी गई. ईडी की ओर से वकील एनके माटा ने कोर्ट को बताया था कि जांच के दौरान किसी नियामत के परिसर की भी तलाशी ली गई जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए.

माटा ने बताया था कि दूसरे अभियुक्त जसप्रीत आहुजा ने रातुल पुरी को धन मुहैया करवाने में मदद की थी. जसप्रीत आहुजा ने पैसों को लाने के लिए कुछ कंपनियां बनवाई और उसके जरिए पैसा रातुल पुरी तक पहुंचाया गया.

ये है आरोप

21 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को रातुल पुरी से तिहाड़ जेल में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूछताछ की अनुमति दी थी. रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details