दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मनी लॉन्ड्रिंग केस: मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल - rjd

लालू परिवार की मुशकिलें कम होने का नाम नहीं ले रही. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग केस में मीसा भारती और उनके पति के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

ईडी ने दाखिल कि चार्जशीट etv bharat

By

Published : Jul 10, 2019, 8:55 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 12:02 AM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने 35 नए आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.

35 आरोपियों में से 15 लोगों और 20 कंपनियों को आरोपी बनाया गया है. आरोपी 15 लोगों में 8 चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. कोर्ट इस चार्जशीट पर 27 जुलाई को विचार करेगी.

जानें क्या था मामला
5 मार्च 2018 को कोर्ट ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश दोनों को दो-दो लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. 6 जनवरी 2018 को ईडी ने इस मामले में पूरक आरोप पत्र दायर किया था. कोर्ट ने 5 फरवरी 2018 को इस मामले के आरोपी संत लाल अग्रवाल और सतीश पाहवा को जमानत दे दी थी.

कोर्ट ने दोनों को एक एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी. दोनों जगत प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के निदेशक हैं.
बता दें कि इसी मामले में 25 जनवरी 2018 को पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोपी सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन को जमानत दे दी थी. जैन बंधुओं पर आरोप है कि उन्होंने मीसा भारती और उनके पति की बंद पड़ी कंपनी मीशैल पैकर्स के 10 रुपए मूल्य के 1 लाख 20 हजार शेयर 90 रुपए प्रीमियम पर खरीदे.

फिर इस पैसे का इस्तेमाल दिल्ली के बिजवासन में 1.41 करोड़ रुपए में 3 एकड़ का फार्म हाउस खरीदने में किया गया.

ईडी के मुताबिक जैन ब्रदर्स ने नेताओं और उनके परिजनों के काले धन को फर्जी कंपनियों के जरिए सफेद करने के बदले कमीशन लेने का आरोप है. ईडी ने बिजवासन के फार्म हाउस को भी जब्त किया था.

Last Updated : Jul 11, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details