नई दिल्लीःED ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मनी लॉड्रिंग मामले के आरोपी सुपरटेक कंपनी के मालिक आरके अरोड़ा को स्वास्थ्य के आधार 30 दिनों की अंतरिम जमानत के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. 16 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने उनको अंतरिम जमानत दी थी. एडिशनल सेशंस जज देवेंदर कुमार जांगला ने एक लाख रुपये के निजी मुचलके और दो लाख रुपये के जमानती के आधार पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
अरोड़ा की ओर से पेश वकील तनवीर अहमद मीर ने कहा था कि अरोड़ा की तबीयत खराब है और बीमारी की वजह से वो काफी कमजोर हो गए हैं. हिरासत के दौरान उनका वजन 10 किलोग्राम कम हो गया है. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि अरोड़ा के रीढ़ की हड्डी में तीन स्थानों पर समस्या है और उनकी सर्जरी करनी पड़ेगी. सर्जरी के लिए अस्पताल ने काफी लंबी डेट दी है. एफआईआर में अरोड़ा और सुपरटेक पर फ्लैट बुक कराने वालों से अग्रिम राशि लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है.
यह भी पढ़ेंः सौम्या विश्वनाथन मर्डर मामले के दो दोषियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में सजा को चुनौती दी