दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Liquor Scam: ईडी ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार - राऊज एवेन्यू कोर्ट

दिल्ली शराब घाटाले में ईडी ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार (ED arrests Vijay Nair and Abhishek Boinpally) कर लिया है. आज कोर्ट में पेश कर ईडी दोनों की हिरासत की मांग कर सकती है.

Delhi Liquor Scam
Delhi Liquor Scam

By

Published : Nov 14, 2022, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले (Delhi Liquor Scam) में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली को ईडी ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. आरोपियों को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह लगातार न्यायिक हिरासत में हैं. रविवार को ईडी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. ईडी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर हिरासत की मांग कर सकती है. वहीं दोनों आरोपियों की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में फैसला लिया जाना है.

इससे पहले हुई सुनवाई में राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) स्थित विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने अदालत के दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई के वकील ने अदालत को बताया कि विजय नायर इस मामले में मिडल मैन की भूमिका में रहे है. ये लगातार मीटिंग में उपस्थित रहे हैं. इनके कई चैट ऐसे हैं जिससे साफ पता चलता है कि इनकी भूमिका रही है. अभी इस स्टेज पर जमानत देने का मतलब है जांच में प्रभाव डालना.

ये भी पढ़ें: प्यार में दर्दनाक मौत, प्रेमी ने मुंबई से दिल्ली लाकर की युवती की हत्या, शव के किए 35 टुकड़े

इसके जवाब में विजय नायर की वकील रेबेका जॉन ने कहा कि, "मैं कोई पब्लिक सर्वेंट नहीं हूं. 43 दिन से मैं जेल में हूं. मेरा लीगल राइट है जमानत लेना." शराब नीति मामले में अभिषेक बोइनपल्ली और विजय नायर की जमानत याचिका पर कोर्ट सोमवार को फैसला सुना सकता है. इससे पहले दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने 14 नवंबर यानी सोमवार की तारीख दी थी. बता दें 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में कसाइयों की करतूत, कुत्ते को फांसी लगाकर उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

इस एफआईआर में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त अर्व गोपी कृष्ण, आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी, सहायक आयुक्त पंकज भटनागर, विजय नायर (पूर्व सीईओ, मेसर्स ओनली मच लाउडर), मनोज राय (पूर्व कर्मचारी), अमनदीप ढल (निदेशक, मैसर्स ब्रिंडको सेल्स प्रा. लिमिटेड), समीर महेंद्रू (प्रबंध निदेशक, इंडोस्पिरिट ग्रुप), अमित अरोड़ा (निदेशक, मैसर्स बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड), बुद्धि रिटेल प्रा.लि., दिनेश अरोड़ा, महादेव लिकर, सनी मारवाह, अरुण रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडेय को नामजद किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details