नई दिल्ली:दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में ईडी की सक्रियता बढ़ गई है. उसने इस हफ्ते तीन गिरफ्तारियां की हैं. इसी कड़ी में शनिवार को वाईएसआर कांग्रेस के सांसद मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी के बेटे राघव मगुनता को गिरफ्तार किया है. राघव की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह किसी राजनीतिक परिवार पर पहली सख्त और सीधी कार्रवाई है. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय व घर पर छापेमारी की थी, लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्यादातर कारोबारी शामिल हैं या फिर राजनीतिक दलों के पीआर कार्यालय और विज्ञापन कार्यालय संभालने वाले लोग.
ईडी ने अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां कर ली हैं, जिनमें से किसी भी व्यक्ति को अभी तक जमानत नहीं मिली. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में सीबीआई ने तीन गिरफ्तारी की हैं, जिनमें से दो आरोपियों को जमानत मिल गई. हालांकि, दो आरोपी अभी भी ईडी के मामले में हिरासत में है. राघव की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण भारतीय राजनीति में हलचल तेज हो गई हैं, क्योंकि राघव कद्दावर वाईएसआर नेता मगुनता श्रीनिवासुलू रेड्डी (वर्तमान में लोकसभा सांसद) के बेटे हैं. ईडी ने अपनी चार्जशीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के. कविता का नाम भी शामिल किया है. ऐसे में उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इस मामले में पीआर कंपनी चलाने वाले विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रु, चार्टर्ड अकाउंटेंट बुची बाबू, कारोबारी गौतम मल्होत्रा, अभिषेक बोइनपल्ली, विनय बाबू, शरथ रेड्डी और अमित अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.