नई दिल्ली: दिल्ली सरकार द्वारा सोमवार को पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में दिल्ली में चार स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा मॉडल लागू करने की बात कही गई है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि इस मॉडल के अंतर्गत पहले और दूसरे स्तर की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं मोहल्ला क्लीनिक और पॉलीक्लिनिक से उपलब्ध कराई जाती हैं, जबकि तीसरे और चौथे स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं सुपर स्पेशलिटी और मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.
आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि वर्ष 2020-21 की तुलना में वर्ष 2021-22 तक दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए उपलब्ध बेड की संख्या 1700 से अधिक बढ़ाई गई है. 2020-21 में दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बेड की स्वीकृति संख्या 12543 थी. यह 2021-22 में बढ़ाकर 14244 कर दी गई है. अगर दिल्ली में सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों की संख्या की बात करें तो कुल 1163 सरकारी और निजी अस्पतालों में मौजूदा समय में 58960 बेड हैं. इससे पहले दोनों तरह के अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 58156 थी.
यह भी पढ़ेंः Outcome Budget 2022: दिल्ली सरकार ने जारी किया आउटकम बजट, जानें