दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज पर लोन लेने का मामला, तीसरा जालसाज गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से लोन लेने वाले एक जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के मुताबिक हिंदूजा ले-लैंड फाइनेंस लिमिटेड ने आर्थिक अपराध शाखा (Economic offences wing) को शिकायत दी थी.

man arrested for taking loan on forged Documents
प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज पर लेते थे लोन

By

Published : Aug 29, 2020, 12:18 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 2:23 PM IST

नई दिल्ली:प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से लोन लेने वाले एक जालसाज को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अमित के रूप में की गई है. उसके दो साथियों को अपराध शाखा पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी को अदालत के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

जालसाज हुआ गिरफ्तार

कंपनी से संपत्ति गिरवी रख कर लोन लिया


संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के मुताबिक हिंदूजा ले-लैंड फाइनेंस लिमिटेड ने आर्थिक अपराध शाखा (Economic offences wing) को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि अमृत मान, नीलांजन और नितेश कुमार ने उनकी कंपनी से संपत्ति गिरवी रख कर लोन लिया था. उनके लोन की किश्त जमा नहीं हो रही थी. इसके कारण कंपनी ने साइट का मुआयना किया. जिसके दस्तावेज गिरवी रखकर लोन लिया गया था.

इससे पता चला कि न केवल उस प्रॉपर्टी का पता बल्कि दस्तावेज भी फर्जी थे. प्राथमिक जांच के बाद साल 2019 में इस बाबत मामला दर्ज किया गया था. एसीपी वीरेंद्र सिंह सजवान की देखरेख में जांच अधिकारी एसआई पवन की टीम इस पूरी फर्जीवाड़े की जांच कर रही थी.


ऐसे फर्जीवाड़े को दिया अंजाम


जांच से पता चला कि वो ऐसी संपत्ति का चयन करते थे. जिसके मालिक की मौत हो गई हो. इसके फर्जी दस्तावेज बनाकर वो फाइनेंस कंपनी से लोन ले लेते थे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने अमृत मान और नीलांजन को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में हैं.

पुलिस ने उनके तीसरे साथी अमित को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि आरोपी अमित टचवुड इंटीरियर कंपनी में पार्टनर है. उसने एक संपत्ति गिरवी रखकर इस कंपनी से एक करोड़ रुपये का लोन लिया था. उसके खिलाफ पहले भी एक मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाने में दर्ज है. उसे गाजियाबाद से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details