नई दिल्ली:देशभर में लगे लॉकडाउन से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में पुलिस आम जनता की समस्याओं में मदद करने की कोशिशों में जुटी है. कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस की ओर से पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है कि दिल्ली पुलिस 'दिल की पुलिस'.
दिल्ली पुलिस ने जारी किया पोस्टर 'दिल की पुलिस' पोस्टर
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टर में दिल्ली पुलिस की ओर से संदेश दिया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस है. पोस्टर के जरिए पुलिस का उद्देश्य लोगों को सांत्वना देना है. ये पोस्टर जगह-जगह बैरिकेडिंग पर लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के ट्वीटर एकाउंट पर भी दिल की पुलिस लिखा है.
कोरोना से जंग में लोगों के साथ है पुलिस
पटपड़गंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाली दिल्ली पुलिस का ये पोस्टर जारी करने का मकसद सिर्फ यही है कि लोगों में सांत्वना दी जाए. उनको ये बताया जाए कि दिल्ली पुलिस कोरोना से जंग में उनके साथ है. इसीलिए इस पोस्टर पर लिखा गया है दिल्ली पुलिस दिल की पुलिस.