दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भूकंप से दहली दिल्ली, जमीन से 200 किमी नीचे 5.9 की तीव्रता दर्ज - दिल्ली और आसपास एरिया में भूकंप

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में नए साल में दूसरी बार गुरुवार रात करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. हालांकि, अभी तक किस तरह के नुकसान की खबर नहीं है. इससे पहले 31 दिसंबर की देर रात झटके महसूस किए गए थे.

dfd
dfdfd

By

Published : Jan 5, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 10:14 PM IST

नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में नए साल में दूसरी बार गुरुवार रात करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है. अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा है. इसके साथ-साथ दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारत, ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के लाहौर और आसपास के इलाकों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए हैं.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप पृथ्वी की सतह से 200 किलोमीटर नीचे की गहराई में था. NCS देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है. बताया जाता है कि कश्मीर में भूकंप के झटके सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते. वहीं रिक्टर स्केल पर माइक्रो कैटेगरी के 8,000 भूकंप दुनियाभर में प्रतिदिन दर्ज किए जाते हैं

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने डॉग अम्मा को दी राहत, तिरपाल लगाकर रह सकती हैं बुजुर्ग

भूकंप से हुआ था नए साल का स्वागतःराजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर की देर रात (नए साल की रात) जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी हरियाणा के झज्जर में आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर में भी हल्के झटके महसूस किए गए. रात 1:19 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. रिएक्ट स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई थी. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था. इसकी गहराई जमीन के 5 किसी नीचे थी. राहत की बात थी कि भूकंप से कोई नुकसान की खबर नहीं आई थी. इससे पहले बीते वर्ष 29 नवंबर 2022 को रिक्टर स्केल पर 2.5 और 12 नवंबर को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था.

अधिक तीव्रता होने पर इन इलाकों में अधिक खतरा: दिल्ली तीन सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइंस पर स्थित है, इसमें सोहना फॉल्ट लाइन, मथुरा फॉल्ट लाइन और दिल्ली-मुरादाबाद फॉल्ट लाइन. इसके अलावा गुरुग्राम भी सात सबसे एक्टिव सिस्मिक फॉल्ट लाइन पर स्थित है, जो दिल्ली के अलावा एनसीआर को भी सबसे खतरनाक एरिया बनाता है. अगर इनमें से कोई भी लाइन एक्टिव होता है तो इससे 7.5 की तीव्रता वाला भूकंप आने की आशंका है.

Last Updated : Jan 5, 2023, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details