नई दिल्ली:आज शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की आराधना की जा रही है. माता के दर्शन करने के लिए राजधानी दिल्ली के मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में सैंकडों श्रद्धालु मां के दर्शन करने पहुंचे. मां को लाल वस्त्रों से सजाया गया है. साथ ही मंदिर में मां के दरबार की सजावट सुंदर फूलों से की गई है. कुछ जगह आर्टिफिशियल फूलों (Artificial Flowers) का इस्तेमाल किया गया है और इसके पीछे वजह ये है कि असली फूलों की सजावट को हर 2 से 3 दिन में बदलना पड़ता है.
मोबाइल द्वारा भी कर सकते हैं मां के दर्शन
झंडेवालान मंदिर में मां चंद्रघंटा की आरती का खास आयोजन किया गया. जिसमें दूर-दूर से आए भक्तों ने माता के दर्शन किए. सुबह 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल पर किया जाता है. इससे देश विदेश में रहने वाले करोड़ों भक्त अपने टेलीविज़न अथवा मोबाइल द्वारा माँ झंडेवाली के दर्शन करते हैं. आज भी विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर के प्रांगण में महामाई का गुणगान किया गया.