दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में बिल्डर ने सुपरवाइजर से गार्ड को पिटवाया, कान का पर्दा फटा - नोएडा में बिल्डरों की दबंगई

नोएडा के सलारपुर में साइट पर काम करने वाले सिक्योरिटी गार्ड ने बिल्डर और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़ित के अनुसार इस घटना में उसके कान का पर्दा फट गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाच कर रही है.

Etvx Bharat
Etv Bhxarat

By

Published : Apr 19, 2023, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बिल्डरों की दबंगई और गुंडागर्दी का मामला आए दिन सामने आता रहता है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपूर का है, जहां एक बिल्डर और उसके सुपरवाइजर ने एक गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में सिक्योरिटी गार्ड के कान का पर्दा फट गया है. सिक्योरिटी गार्ड ने बिल्डर और सुपरवाइजर के खिलाफ थाने पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. थाना पुलिस को पीड़ित गार्ड की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल और जांच के आधार पर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अजय चाहर ने बताया कि भरत तिवारी नामक सिक्योरिटी गार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सलारपुर गांव के पास स्थित एक बिल्डर के यहां सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता है. उसका आरोप है कि बिल्डर ने उसके साथ गाली गलौज की तथा सिक्योरिटी सुपरवाइजर से कह कर उसको पिटवा. उन्होंने बताया कि इस घटना में उसके कान का पर्दा फट गया है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस ने पांच दिन बाद खोज निकाला खोया हुआ आईफोन

नोएडा पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी कैमरे चेक करने के बाद खोए हुए आईफोन को बरामद किया है. एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ की पढाई करने वाली छात्रा का आईफोन ऑटो में गुम हुआ था. छात्रा ने इसकी शिकायत थाना सेक्टर 20 में दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखते हुये ऑटो का नम्बर प्राप्त किया. मगर ऑटो जिस पते पर पंजीकृत था, उस पते पर जाकर जानकारी की गयी तो ऑटो चालक के विषय में वहां भी कोई जानकारी नहीं हो सकी. इसके बाद पता चला कि शिकायतकर्ता के मित्र ने ऑटो चालक को किराया ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से किया था. पुलिस ने पेटीएम नंबर से ऑटो चालक का नंबर प्राप्त कर ऑटो चालक से आईफोन प्राप्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें:Noida Crime: नोएडा में नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश, महिला समेत 8 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details