दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल: दिल्ली की बसों में शुरू हुई ई-टिकटिंग, कोरोना संक्रमण रोकने में होगी मददगार - दिल्ली समाचार आज

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की है. रूट नंबर-473 पर इस सुविधा को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया है. जहां लोग ऐप के माध्यम से टिकट ले सकते हैं. ईटीवी भारत ने इसका जायजा लिया.

E-ticketing started in Delhi buses
दिल्ली की बसों में शुरू हुई ई-टिकटिंग

By

Published : Aug 6, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली: बसों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने बसों में ई-टिकटिंग की सुविधा शुरू की है. रूट नंबर-473 पर इस सुविधा को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया है. जहां लोग ऐप के माध्यम से टिकट ले सकते हैं. गुरुवार को इसी रूट के कुछ लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

दिल्ली की बसों में शुरू हुई ई-टिकटिंग

कॉन्टैक्टलेस टिकट सेवा


अधिकतर लोगों ने ये ऐप अभी डाउनलोड नहीं की है. हालांकि, इसे सुविधा के हिसाब से फायदेमंद माना जा रहा है. लोगों ने कहा कि इससे कंडक्टर को टिकट देकर पैसे लेने की जरूरत नहीं होगी. कॉन्टैक्टलेस टिकट होगी तो संक्रमण का खतरा भी नहीं होगा. वहीं लोगों ने इसे अन्य रूटों पर भी लागू करने की बात कही.


बता दें कि 5 अगस्त से 7 अगस्त तक उक्त रूट पर इस सुविधा को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया है. कहा जा रहा है कि इसके लिए बस के ड्राइवर कंडक्टर को एक खास ट्रेनिंग भी दी गई है. कोरोना काल में जहां सोशल डिस्टेंसिंग और संख्या सीमित कर बसों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं कॉन्टैक्टलेस डेबिट के इस प्रयास को लड़ाई में मददगार बनाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details