नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दोरान एक 2 साल की बच्ची अपने परिवार से बिछड़ गई थी. महिला आयोग ने इस बच्ची को उसके परिवास से उसे मिलवाया. आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और सदस्य फिरदौस खान ने आयोग की महिला पंचायत की टीम को बच्ची को उसके परिवार से मिलवाने की जिम्मेदारी सौपी. बता दें कि दिल्ली महिला आयोग को मीडिया के जरिए से जानकारी मिली थी.
जानकारी मिलने पर आयोग ने बनाई टीम
दिल्ली महिला आयोग ने बताया कि आयोग ने बच्चे की गुमशुदा होने की जानकारी मिलने के बाद एक टीम का गठन किया. जिसे आयोग की सदस्य फिरदौस खान ने लीड करते हुए महिला पंचायत को बच्ची को उसके परिवार से मिलवाने की जिम्मेदारी सौंपी. बच्ची मुस्तफाबाद में हिंसा पीड़ितों के लिए बनाए गए राहत शिविर में पाई गई थी, जिसके बाद बच्ची को उसके परिवार से मिलवाया गया.