दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस की अनोखी पहल, चिट्ठी लिखकर घोली रिश्तों में मिठास - एमडब्लूए

द्वारका जिले की पुलिस ने पहले ऑपरेशन वर्चस्व शुरू करके हार्डकोर क्रिमिनल का एनकाउंटर और पकड़-धकड़ शुरू किया, वहीं अब MWA और RWA को चिट्ठी लिख कर सहयोग करने की शुरुआत की है.

Dwarka Police Initiative
Dwarka Police Initiative

By

Published : Nov 10, 2021, 1:01 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले की पुलिस ने पहले इस बार बोर्ड एग्जाम देने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को चिट्ठी लिखकर उनका मनोबल बढ़ाया है. इससे पहले भी द्वारका पुलिस जिले में क्राइम कंट्रोल करने के लिए कई अभियान चला चुकी है. लेकिन अब एमडब्लूए (Market Welfare Association), आरडब्लूए (Resident Welfare Association)को चिट्ठी लिख कर सहयोग करने की शुरुआत की है.

इससे पहले द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी ने इस बार बोर्ड एग्जाम देने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों को चिट्ठी लिख कर उनका मनोबल बढ़ाया. इस चिट्ठी में उनके मन की बात को समझते हुए लिखा कि इस वक़्त आप अपने परिजन से समय की अपेक्षा करते होंगे जो वो आपको नहीं दे पा रहे होंगे क्योंकि वो लगातार समाज में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखने के लिए ड्यूटी में तैनात रहते हैं. साथ ही बच्चों को हर विषय के वर्कशॉप के आयोजित करने के बारे में भी लिखा जिसमें वो अपने डाउट्स क्लियर कर सकते हैं. इस चिट्ठी में उन्होंने खुद को बच्चों के अभिभावक के रूप में प्रस्तूत किया.

द्वारका पुलिस की अनोखी पहल.

ये भी पढ़ें: आर्थिक अपराध से बचाने के लिए पुलिस की पहल, ऐसे किया जा रहा जागरूक

इसके बाद आगे की कड़ी में जिले के 2700 पुलिसकर्मियों को प्रेरित करने वाले संदेश के साथ प्रोत्साहन वाली चिट्ठियां भेजी. द्वारका के डीसीपी द्वारा की गई इस अनोखी पहल का परिणाम बहुत ही सकारात्मक देखने को मिला. जहां बच्चों में अब पहले से ज्यादा आत्मविश्वास नजर आ रहा है, वहीं जिले के पुलिसकर्मी भी सकारात्मक दिख रहे हैं. इस क्रम में एक कदम आगे बढ़ाते हुए जिले के मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी चिट्ठियां लिखी जा रही है, जिससे पुलिस पर लोगों का भरोसा बढ़े और पुलिस-पब्लिक के बीच के रिश्तों में मिठास भी बनी रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details