नई दिल्ली: दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस-वे आने वाले कुछ माह में बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर, खेड़कीदौला टोल प्लाजा और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. लोगों को यह सुविधा मिलने में अभी कम से कम छह माह लग सकते हैं. यह एक्सप्रेस-वे महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से खेड़कीदौला तक जाता है. शिवमूर्ति के पास अभी जिस तरह से काम चल रहा है, उसे देखते हुए अनुमान है कि इसे पूरा होने में छह माह लग जाएंगे. अभी यहां पर पिलर और उस पर कैरिज-वे बनाने का काम चल रहा है.
अंडरपास, फ्लाईओवर और टनल भी होंगेः563 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे चार वर्टिकल में बनाया गया है. इसमें अंडरपास, ओवरब्रिज, फ्लाईओवर और टनल भी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे का तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इसकी खासियत बताई गई है. वीडियो में एक्सप्रेस-वे को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया गया है. इस पर देश की पहली 3.6 किमी लंबी और 8 लेन चौड़ी अर्बन टनल भी बनाई जा रही है. यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जिसे बनाने के लिए 1200 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गुरुग्राम से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि जो भी इस एक्सप्रेसवे को एक बार देख लेगा वह इसे 100 साल तक नहीं भूलेगा. यह इंजीनियरिंग का चमत्कार है. उन्होंने लोगों से इसे देखने की भी अपील की. यह एक्सप्रेसवे एनएच 48 पर महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से शुरू होता है और गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर खत्म होता है.