दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dwarka Expressway Features: जिस द्वारका एक्सप्रेस-वे को गडकरी ने बताया इंजीनियरिंग का चमत्कार, जानिए उसकी खासियत - द्वारका एक्सप्रेसवे की विशेषता

दिल्‍ली-हरियाणा में बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि जो व्‍यक्ति इस एक्‍सप्रेस-वे को एक बार देख लेगा, वो इसे सौ साल तक नहीं भूल पाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे को इंजीनियरिंग चमत्‍कार बताते हुए लोगों से देखने की अपील की है.

delhi news
द्वारका एक्सप्रेसवे

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 23, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 3:01 PM IST

द्वारका एक्सप्रेसवे

नई दिल्ली: दिल्ली से हरियाणा को जोड़ने वाला द्वारका एक्सप्रेस-वे आने वाले कुछ माह में बनकर तैयार हो जाएगा. जिससे दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम, मानेसर, खेड़कीदौला टोल प्लाजा और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. लोगों को यह सुविधा मिलने में अभी कम से कम छह माह लग सकते हैं. यह एक्सप्रेस-वे महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से खेड़कीदौला तक जाता है. शिवमूर्ति के पास अभी जिस तरह से काम चल रहा है, उसे देखते हुए अनुमान है कि इसे पूरा होने में छह माह लग जाएंगे. अभी यहां पर पिलर और उस पर कैरिज-वे बनाने का काम चल रहा है.

अंडरपास, फ्लाईओवर और टनल भी होंगेः563 किलोमीटर का एक्सप्रेस-वे चार वर्टिकल में बनाया गया है. इसमें अंडरपास, ओवरब्रिज, फ्लाईओवर और टनल भी है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेस-वे का तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इसकी खासियत बताई गई है. वीडियो में एक्सप्रेस-वे को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया गया है. इस पर देश की पहली 3.6 किमी लंबी और 8 लेन चौड़ी अर्बन टनल भी बनाई जा रही है. यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जिसे बनाने के लिए 1200 पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया है. इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से गुरुग्राम से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा.

ETV GFX

नितिन गडकरी ने कहा कि जो भी इस एक्‍सप्रेसवे को एक बार देख लेगा वह इसे 100 साल तक नहीं भूलेगा. यह इंजीनियरिंग का चमत्‍कार है. उन्होंने लोगों से इसे देखने की भी अपील की. यह एक्सप्रेसवे एनएच 48 पर महिपालपुर के पास शिवमूर्ति से शुरू होता है और गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर खत्म होता है.

दिल्ली से हरियाणा का सफर होगा आसानःवीडियो में बताया गया है कि यह एक्सप्रेस-वे नेशनल हाईवे 8 पर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम में खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक जाता है. इसके बन जाने से दिल्ली से गुरुग्राम सिर्फ 25 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. द्वारका से मानेसर जाने में 15 मिनट, मानेसर से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जाने में 20 मिनट, द्वारका से सिंघु बॉर्डर जाने में 25 मिनट और मानेसर से सिंघु बॉर्डर जाने में महज 45 मिनट लगेंगे. यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला ऐलिवेटेड एक्सप्रेसवे है. 563 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे को आधुनिक तकनीक और से बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए ट्रांसप्लांट पेड़ों में से 20 फीसदी सूखे, बाकी पर खतरा

ये भी पढ़ें :द्वारका एक्सप्रेस-वे से दिल्ली देहात के लोगों को मिलेगी जाम से निजात

Last Updated : Aug 23, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details