नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक बुलाई. इसके बाद गोपाल राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिल्ली विलेज डेवलपमेंट (डीवीडीबी) ने 1000 करोड़ रुपए से दिल्ली के गांवों के विकास की मंजूरी दी है. अब समयबद्ध तरीके से गावों में सड़कें, नालियां बनाने के साथ अन्य विकास कार्य किए जाएंगे.
राय ने बताया कि दिल्ली सचिवालय में बोर्ड की बैठक में ढाई सौ करोड़ के सड़क के नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है. करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से गावों में विकास कार्य की जाएगी. बैठक में यह भी बात उठी कि जो परियोजनाएं हैं वह डिले हो रही है. क्योंकि जो इंप्लीमेंटेशन एजेंसियां है वह सही से समयबद्ध तरीके से काम नहीं कर रही. इसके लिए बोर्ड ने आज इरिगेशन फ्लड डिपार्टमेंट और एमसीडी के अधिकारियों को काम को समयबद्ध तरीके से कराने का आदेश दिया है.