दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: डूटा ने कुलपति और रजिस्ट्रार से विभिन्न मुद्दों को लेकर की मुलाकात - दिल्ली विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कुलपति और रजिस्ट्रार से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

DU
DU

By

Published : Jun 11, 2021, 7:37 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ( डूटा ) ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी और रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता से मुलाकात की. इस दौरान डूटा पदाधिकारियों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.

पढ़ें- IIT Delhi में शुरू होगा एमटेक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कोर्स

कोरोना की तीसरी संभावित लहर की तैयारी पर चर्चा की

वहीं इस मुलाकात को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव रे ने कहा कि कुलपति प्रोफ़ेसर पीसी जोशी और रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता से मुलाकात के दौरान कोरोना की तीसरी संभावित लहर की तैयारी और पोस्ट कोविड-19 सुविधा के संबंध में चर्चा की गई, जिसमें टीचर और कर्मचारियों के सहयोग से विश्वविद्यालय में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा गया.

जिस पर कुलपति ने डूटा के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह इस दिशा में काम कर रहे हैं और इसको लेकर भारत सरकार और अन्य विभागों से भी फंड को लेकर प्रयास जारी है. इसके अलावा डूटा ने मौजूदा हालात को देखते हुए भविष्य में दिल्ली यूनिवर्सिटी का सभी सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल बनाने पर विचार करने की मांग की.

टीचर वेलफेयर फंड का मुद्दा भी उठाया गया

इसके अलावा इस मुलाकात के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी वेलफेयर टीचर फंड का मुद्दा भी उठाया गया जिसमें डूटा पदाधिकारियों ने मौजूदा मेंबरशिप के नियमों को पुनर्विचार करने की मांग की जिससे कि एडहॉक शिक्षक भी इसका सदस्य बन सकें. इसके अलावा प्रमोशन, मौजूदा अकादमिक कैलेंडर का मुद्दा और सभी गेस्ट टीचरों की सेवा जारी रखने की मांग रखी.

इसके अलावा डूटा ने विवेकानंद कॉलेज में एडहॉक शिक्षकों की जॉइनिंग को लेकर चल रहे विवाद के मामले में प्रिंसिपल को तत्काल हटाने और 12 एडहॉक शिक्षकों को बहाल करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details