नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के जरिए आयोजित की जा रही ऑनलाइन ओपन बुक (OBE) परीक्षा के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) ने ऑनलाइन सिगनेचर पिटिशन को आयोजित किया. इसमें 15,701 लोगों के हस्ताक्षर सहित इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा गया.
इसके जरिए ये मांग की गई कि इस मसले में प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करें और डीयू के मनमाने रवैए को रोकें. वहीं डूटा अध्यक्ष राजीव रे ने कहा कि इस तरह की परीक्षा छात्रों के बीच भेदभाव पैदा कर सकती है, क्योंकि 85 फ़ीसदी छात्र ऐसे हैं जिनके पास ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए के लर्निंग मटेरियल, स्मार्टफोन, लैपटॉप या अन्य पाठ्यसामग्री उपलब्ध नहीं है.
छात्रों की परेशानी और बढ़ी
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा फाइनल ईयर के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही ओपन बुक ऑनलाइन परीक्षा का दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ शुरू से विरोध करता रहा है. वहीं इसको लेकर डूटा के अध्यक्ष राजीव रे ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम का जो परीक्षण है, उससे छात्रों में भेदभाव की स्थिति उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौरान कई छात्रों के परिवारों की आजीविका छीनी जा चुकी है. ऐसे में मानसिक रूप से छात्र परेशान हैं. इस स्थिति में छात्रों के साथ खड़े रहकर उनका साहस बढ़ाने के बजाय दिल्ली विश्वविद्यालय उनकी परेशानियों को अनदेखा कर उन पर इस परीक्षा का बोझ लादकर उन्हें और परेशान करने पर अमादा है.
'85 फीसदी छात्र परीक्षा देने के लिए सक्षम नहीं'