दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU चुनाव में छात्र PM मोदी के सपनों को लगा रहे पलीता, जानिए कैसे - DUSU election campaign

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान चारों तरफ कैंपस में पंपलेट और पोस्टर दिखाई दे रहे हैं. जिससे गंदगी का अंबार लगता जा रहा है.

DUSU चुनाव के कारण कैंपस में चारों तरफ फैला है पंपलेट, etv bharat

By

Published : Sep 11, 2019, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव जारी हैं. चुनाव का प्रचार-प्रसार जोरों पर है और मुख्य मुकाबला एनएसयूआई और एबीवीपी के बीच माना जा रहा है. हालांकि कौन इसमें बाजी मारता है इसका पता नतीजों के दिन ही लग पाएगा लेकिन इससे पहले चुनाव से संबंधित कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. जो प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाती दिख रही हैं.

DUSU चुनाव के कारण कैंपस में चारों तरफ फैले हैं पोस्टर और पंपलेट

चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए बड़ी मात्रा में पंपलेट और पोस्टरों का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे छात्र खुलेआम हवा में उड़ा रहे हैं. इस वजह से कॉलेज के कैंपस में पोस्टर और पंपलेट का ढेर लगा हुआ है.

कॉलेज के बाहर लगा ढेर
इसी क्रम में शेख सराय इलाके में स्थित कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के बाहर पंपलेट और पोस्टरों का ढेर लगा हुआ है. ऐसी ही तस्वीरें कमोबेश दिल्ली यूनिवर्सिटी के हर कॉलेजों से नजर आ रही है. दरअसल पंपलेट और पोस्टरों पर प्रत्याशी अपना नाम और बैलेट नंबर डालकर सबको बांट रहे हैं, जिसकी वजह से पोस्टरों का ढेर जमा नजर आ रहा है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 12 सितंबर को होने हैं. अब चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है, इसलिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details