दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 7, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 11:54 PM IST

ETV Bharat / state

DU छात्र संघ चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया कैंपेन SONG

इस गाने में एनएसयूआई ने अपने मेनिफेस्टो में उठाए गए दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मुद्दों को दोहराया है और गीत के जरिए छात्रों तक पहुंचाने की कोशिश की है.

चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग etv bharat

नई दिल्ली : नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया( NSUI) डूसू चुनाव में छात्रों को लुभाने के लिए नई-नई कोशिशें कर रही है. पहले छात्रों के लिए आवाज उठाओ-सिटी बजाओ कैंपेन शुरू की, जिसके अंतर्गत वह छात्रों के बीच जाकर विश्वविद्यालय और कॉलेज में होने वाली अनियमितताओं को लेकर छात्रों से सीटी बजाने को कह रही है.

चुनाव के लिए NSUI ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग

अब इसी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए एनएसयूआई ने कैंपेन सॉन्ग लॉन्च की है. इस गाने में एनएसयूआई ने अपने मेनिफेस्टो में उठाए गए दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े सभी मुद्दों को दोहराया है और गीत के जरिए छात्रों तक पहुंचाने की कोशिश की है.

बता दें कि छात्र संगठन एनएसयूआई ने इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में इक्वलिटी का मुद्दा उठा रही है. जिस तरीके से अलग-अलग कॉलेज हैं अलग-अलग कैंपस हैं. हर एक छात्र को अलग-अलग कैटेगरी के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाएं भी अलग-अलग है. जिसको लेकर एनएसयूआई छात्रों के बीच जा रही है.

महिला उम्मीदवार को उतारा है

एनएसयूआई ने इस बार कई सालों बाद अपने 4 उम्मीदवारों में से अध्यक्ष पद पर महिला उम्मीदवार को उतारा है साथ ही अपने मेनिफेस्टो में महिला सुरक्षा और एलजीबीटीक्यू से जुड़े मुद्दों पर भी गौर किया है.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 12 सितंबर को होंगे.

Last Updated : Sep 7, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details