दिल्ली में उड़े धूल के गुबार, तस्वीरों में देखें हाल - दिल्ली में धूल के गुबार
दिल्ली के कई इलाकों में धूल के गुबार दिख रहे है. तेज आंधी से उड़े धूल के गुबार में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. इससे पहले मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश के आसार जताए थे.
![दिल्ली में उड़े धूल के गुबार, तस्वीरों में देखें हाल Dust shrouds parts of the Delhi leading to decreased visibility](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11864009-thumbnail-3x2-fwe.jpg)
Dust shrouds parts of the Delhi leading to decreased visibility
नई दिल्ली:पिछले दिनों हुई बारिश के बाद आज मौसम में अचानक बदलाव आया. राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल के गुबार दिखाई दिए, जिससे विजिबिलिटी में कमी आई. दिल्ली के आईटीओ, अक्षरधाम और दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे की तस्वीरों में धूल के गुबार साफ दिखाई दिए.