दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कांवड यात्रा में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लागू रहेगी धारा 144 - ghaziabad police

गाजियाबाद में 15 जुलाई से शुरु होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट रितु माहेश्वरी ने धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं.

कांवड यात्रा में होंगे सुरक्षा इंतजाम

By

Published : Jul 11, 2019, 8:57 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई.

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में धारा 144 लागू

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए कदम
इस संबंध में जिला प्रशासन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था बनाए रखने और स्कूली परीक्षाओं एवं अन्य आयोजनों को ध्यान में रखते हुए 27 अगस्त तक जिले में धारा 144 लागू की गई है.

धारा के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
जो भी असामाजिक तत्व धारा 144 का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ IPC की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की बात कही गई है.

15 जुलाई से शुरु हो रही है कांवड़ यात्रा
गौरतलब है कि जिले में 15 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है. कांवड़ यात्रा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट रितु महेश्वरी ने धारा 144 लागू की है जो 27 अगस्त तक लागू रहेगी.

Last Updated : Jul 11, 2019, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details