नई दिल्ली:दिल्ली के अंदर नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले राजधानी का सियासी पारा पूरी तरीके से गरमा गया है. नगर निगम के फंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. बीते दिनों उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा फंड को लेकर नगर निगमो पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कल नॉर्थ MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी को फंड के मुद्दे पर डिबेट का खुला चैलेंज किया था, जिसे अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पीएसी के मेंबर दुर्गेश पाठक ने स्वीकार कर लिया है. दुर्गेश पाठक ने वीडियो बाइट जारी करके स्पष्ट रूप से कहा है कि नॉर्थ MCD के मेयर जगह और समय बताए वह डिबेट करने के लिए तैयार हैं. डिबेट के अंदर नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार के 15 साल के कार्यकाल के ऊपर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि नगर निगम ने राजधानी दिल्ली को क्या से क्या बना दिया.
भाजपा द्वारा डिबेट की चुनौती को स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि डिबेट लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मुझे खुशी है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को डिबेट की चुनौती दी. आम आदमी पार्टी इसे स्वीकारती है. खुद मैं एमसीडी के हर मुद्दे पर डिबेट करने लिए तैयार हूं. दुर्गेश पाठक ने भाजपा मेयर से डिबेट के स्थान और समय की जानकारी मांगी और कहा कि आशा है कि अब आप इससे नहीं भागेंगे.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल भारतीय जनता पार्टी के मेयर ने आम आदमी पार्टी को डिबेट के लिए चुनौती दी है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा पर जो भी आरोप लगाए हैं, वह सभी गलत हैं. इसलिए वह इसपर बहस की चुनौती दे रहे हैं कि 'आप' पार्टी से कोई भी आकर डिबेट करे और इन सभी आरोपों को साबित करे.