दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुर्गेश पाठक ने स्वीकारी नॉर्थ मेयर की चुनौती, निगम के ऊपर होगी डिबेट

भाजपा द्वारा डिबेट की चुनौती को स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि डिबेट लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मुझे खुशी है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को डिबेट की चुनौती दी.

दुर्गेश पाठक
दुर्गेश पाठक

By

Published : Dec 23, 2021, 3:32 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के अंदर नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले राजधानी का सियासी पारा पूरी तरीके से गरमा गया है. नगर निगम के फंड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच चुकी है. बीते दिनों उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा फंड को लेकर नगर निगमो पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद कल नॉर्थ MCD के मेयर राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी को फंड के मुद्दे पर डिबेट का खुला चैलेंज किया था, जिसे अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पीएसी के मेंबर दुर्गेश पाठक ने स्वीकार कर लिया है. दुर्गेश पाठक ने वीडियो बाइट जारी करके स्पष्ट रूप से कहा है कि नॉर्थ MCD के मेयर जगह और समय बताए वह डिबेट करने के लिए तैयार हैं. डिबेट के अंदर नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार के 15 साल के कार्यकाल के ऊपर चर्चा करेंगे और बताएंगे कि नगर निगम ने राजधानी दिल्ली को क्या से क्या बना दिया.

भाजपा द्वारा डिबेट की चुनौती को स्वीकार करते हुए आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि डिबेट लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मुझे खुशी है कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी को डिबेट की चुनौती दी. आम आदमी पार्टी इसे स्वीकारती है. खुद मैं एमसीडी के हर मुद्दे पर डिबेट करने लिए तैयार हूं. दुर्गेश पाठक ने भाजपा मेयर से डिबेट के स्थान और समय की जानकारी मांगी और कहा कि आशा है कि अब आप इससे नहीं भागेंगे.

दुर्गेश पाठक ने स्वीकारी नॉर्थ मेयर की चुनौती


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल भारतीय जनता पार्टी के मेयर ने आम आदमी पार्टी को डिबेट के लिए चुनौती दी है. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा पर जो भी आरोप लगाए हैं, वह सभी गलत हैं. इसलिए वह इसपर बहस की चुनौती दे रहे हैं कि 'आप' पार्टी से कोई भी आकर डिबेट करे और इन सभी आरोपों को साबित करे.


मैं मेयर साहब से कहना चाहूंगा कि आम आदमी पार्टी इस बहस के लिए तैयार है. खुद मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं. आप डिबेट के लिए समय और स्थान बताएं. मैं एमसीडी के हर मुद्दे पर आपसे डिबेट करने लिए तैयार हूं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में अकाली दल को बड़ा झटका, कुलदीप सिंह भोगल BJP में शामिल


हम इस पर डिबेट करेंगे कि भाजपा पिछले 15 सालों से एमसीडी की सत्ता पर काबिज है और कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल रही है. हम डिबेट करेंगे कि इतने लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद दिल्ली में हर तरफ कूड़ा-कूड़ा है. किस प्रकार से दिल्ली पूरे देश में सबसे गंदा राज्य है. खुद मोदी जी के स्वच्छता सर्वे में दिल्ली सबसे निचले स्थान पर रही है. हम आपसे चर्चा करेंगे कि जब भी कोई व्यक्ति दिल्ली में आता है तो उसका स्वागत कूड़े के तीन बड़े-बड़े पहाड़ करते हैं. हम आपके भ्रष्टाचार पर चर्चा करेंगे. आज एमसीडी में कंगाली के हालात हो गए हैं. इन सभी मुद्दों पर डिबेट करेंगे.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में डिबेट बहुत अच्छी चीज है. मुझे बहुत खुशी है कि आपने आम आदमी पार्टी को डिबेट की चुनौती दी. मैं आशा करता हूं कि अब आप इससे भागेंगे नहीं. आप डिबेट का समय और स्थान साझा करें. मैं खुद आपके साथ बैठकर इन सभी मुद्दों पर डिबेट करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details