नई दिल्ली:हिंदुओं के सबसे बड़े त्योहारों में से एक नवरात्र और दुर्गा पूजा का आरंभ अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहा है. लेकिन कोविड-19 को देखते हुए त्योहारों को लेकर कोई भी रौनक देखने को नहीं मिल रही है. जहां हर साल इन त्योहारों की तैयारियां 2 महीने पहले से ही शुरू हो जाती थी, लेकिन अभी तक सब सुना पड़ा हुआ है. पंडाल या प्रतिमा को लेकर भी कोई तैयारियां नहीं की गई है.
दुर्गा पूजा पर भी कोरोना का साया! ना तो सजा है पंडाल, ना ही तैयार हुई है प्रतिमा
ईटीवी भारत की टीम जब दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से होने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंदिर में पहुंची तो मंदिर के प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से दुर्गा पूजा मनाई जाने को लेकर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, हम प्रशासन से लगातार संपर्क कर रहे हैं.
वेस्ट बंगाल से आते थे मूर्तिकार और शिल्पकार
ईटीवी भारत की टीम जब दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर प्रशासन की तरफ से होने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंदिर में पहुंची तो मंदिर के प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से दुर्गा पूजा मनाई जाने को लेकर अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है, हम प्रशासन से लगातार संपर्क कर रहे हैं, ऐसे में मंदिर की तरफ से कोई तैयारियां अभी तक शुरू नहीं हुई है उन्होंने बताया की भव्य पंडाल और प्रतिमा को तैयार करने के लिए वेस्ट बंगाल से मूर्तिकार और शिल्पकार बुलाए जाते थे.
भव्य और बड़ा नहीं लेकिन होगा दुर्गा पूजा का आयोजन
प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक दुर्गा पूजा को लेकर कोई भी गाइडलाइन नहीं आई है. ऐसे में हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन परंपरा को ध्यान में रखते हुए दुर्गा पूजा मनाई जाएगी, हालांकि विशाल और भव्य आयोजन नहीं होगा. बड़ी प्रतिमा की जगह हम छोटी प्रतिमा रखकर दुर्गा पूजा मनाएंगे और मां की विधि विधान तरीके से पूजा की जाएगी, हालांकि लोगों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.