दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'दुकान-दुकान राम' अभियान की शुरुआत, दुकानदारों को बंटा गया श्रीराम का झंडा - Dukan Dukan Ram campaign

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को विराजेंगे. उस दिन होने वाले भव्य उत्सव की प्रतीक्षा पूरा देश कर रहा है. इसे लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने दुकानदार को श्रीराम का झंडा, दुकान पर लगाने के लिए स्टीकर एवं पोस्टर बांटे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 4:17 PM IST

नई दिल्ली:22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं उद्द्घाटन के संदर्भ में देश के व्यापारियों के प्रमुख संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोमवार को दिल्ली के श्री गौरीशंकर मंदिर से हर शहर अयोध्या-घर घर अयोध्या राष्ट्रीय अभियान के अन्तर्गत 'दुकान -दुकान राम' को शुरू किया गया. कैट के आह्वान पर यह आयोजन दिल्ली के अलावा देश के सभी राज्यों की राजधानियों एवं अन्य विभिन्न शहरों में स्थानीय व्यापारी संगठनों द्वारा आयोजित किया गया. आज से शुरू हुआ यह अभियान दिल्ली सहित देश भर में 22 जनवरी तक चलेगा.

दिल्ली के चांदनी चौक में प्राचीन श्री गौरीशंकर मंदिर में इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए सर्वप्रथम प्रकांड पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण विधि विधान से श्रीराम ध्वजा एवं श्री राम चरण पादुका की पूजा की गई तथा श्री गणेश का आशीर्वाद लेकर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल एवं कैट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विपिन आहूजा सहित दिल्ली के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने श्री गौरीशंकर मंदिर के प्रबंधक सुभाष गोयल को कैट की ओर से भगवान श्रीराम मंदिर की स्मृति के रूप में मंदिर का आकर्षक मॉडल भेंट किया.

इसके बाद श्री गौरीशंकर मंदिर से फतेहपुरी तक चांदनी चौक बाज़ार में व्यापारियों का क़ाफ़िला दुकान-दुकान गया और प्रत्येक दुकानदार को श्रीराम का झंडा, श्रीराम पटका, दुकान पर लगाने के लिए स्टीकर एवं पोस्टर तथा श्रीराम मंदिर की छवि वाला एक कार्ड देकर 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान एवं बाजार को सजाने एवं रोशन करने का आग्रह किया गया. वहीं, अपने घरों को सजाकर श्रीराम ज्योति एवं दीपों की मलिका प्रज्ज्वलित करने का भी आग्रह किया. इस अभियान के दौरान जहां जहां भी कैट के व्यापारी नेता गए. हर जगह पर लोगों ने बेहद उमंग से उनका स्वागत किया. श्रीराम मंदिर के प्रति लोगों की अटूट आस्था और उत्साह देखते ही बनता था. इससे साफ़ ज़ाहिर हो रहा था कि लोग बेसब्री से 22 जनवरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details