नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की तरफ से सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए और पेपर के इस्तेमाल को कम करने के लिए टैबलेट मुहैया करवाए गए थे. जिसपर उन्हें छात्रों की हाजिरी नियमित रूप से भेजने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन टैबलेट में तकनीकी खराबी के चलते पिछले करीब 10 दिन से शिक्षक छात्रों की हाजिरी ऑनलाइन नहीं भेज पा रहे हैं.
टैबलेटस में आने लगी तकनीकी खामियों की शिकायत
दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को टैबलेट मुहैया कराए थे. जिसके लिए बाकायदा हर शिक्षक को 15 हज़ार की राशि दी गयी थी. जिससे सभी शिक्षक नियमित रूप से अपनी क्लास की हाजिरी ऑनलाइन भेज सकें. शुरुआत में तो सबकुछ ठीक रहा पर अब एक-एक करके टैबलेटस में कई तकनीकी खामियों की शिकायत आने लगी है.