दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्टेशन पर पार्सल में हुई स्पार्किंग से 20 मिनट लेट हुई जनता एक्सप्रेस - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर पार्सल से धुंआ निकलने की घटना सामने आई. इसलिए 19024 जनता एक्सप्रेस स्टेशन से 20 मिनट लेट रवाना हुई.

जनता एक्सप्रेस लेट etv bharat

By

Published : Sep 18, 2019, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर पार्सल से धुंआ निकलने की घटना सामने आई है. अहतियात के तौर पर इस बार रेल कर्मियों ने आग भड़कने से पहले ही पानी डालकर वीपी को ट्रेन से अलग कर दिया. इसके चलते 19024 जनता एक्सप्रेस 20 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही.

फिरोजपुर से मुंबई जाने वाली जनता एक्सप्रेस सोमवार दोपहर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दोपहर 1 बजे पहुंची. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी कुछ सामान लोड-अनलोड हुआ था. इस कोच में कुछ कार्टन मोबाइल बैटरी के भी थे.

पार्सल में हुई स्पार्किंग
मामला मंगलवार दोपहर का है. बताया जा रहा है कि जब लोडिंग करने वाले कर्मचारियों ने हुक की मदद से कार्टन को पकड़ा तो उसमें स्पार्किंग होने लगी. और धुंआ फैलने लगा. तुंरत ही इस कार्टन को अलग कर दिया गया.

20 मिनट लेट रवाना हुई ट्रेन
पूरे मामले में ज्यादा नुकसान होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना की वजह से ट्रेन नई दिल्ली से 20 मिनट लेट रवाना हुई.

व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए
लगातार सामान में आग लगने और स्पार्किंग होने की घटनाओं से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस वीपी की बुकिंग मुंबई और फिरोजपुर डिविजन से हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details