नई दिल्लीः शास्त्री भवन की तीसरी मंजिल पर सोमवार सुबह अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझा लिया. आग रिकॉर्ड रूम के एसी में लगी थी. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जताई गई है.
शास्त्री भवन के रिकॉर्ड रूम में लगी आग काबू जानकारी के अनुसार दमकल विभाग को सुबह 9.55 बजे शास्त्री भवन की तीसरी मंजिल पर आग लगने की कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की आठ गाड़ियों को रवाना किया गया. यहां पहुंचकर दमकल की गाड़ियों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
हइड्रोलिक मशीन किया इस्तेमाल
आग पर काबू करने के लिए दमकल विभाग को हइड्रोलिक मशीन का भी इस्तेमाल करना पड़ा. तीसरी मंजिल के शीशों को तोड़कर वहां से आग बुझाने का काम दमकल कर्मचारियों द्वारा किया गया. पुलिस के अनुसार आग बुझाने के बाद जब छानबीन की गई तो पता चला कि आग तीसरी मंजिल पर बने रिकॉर्ड रूम में लगी थी.
हताहत होने की सूचना नहीं
प्राथमिक जांच में एसी के शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है. यहां किस प्रकार के दस्तावेज जले हैं, इसे लेकर पुलिस छानबीन कर रही है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. संसद मार्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है.