नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जनता कर्फ्यू का असर साफ दिखाई दिया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. बड़े लोगों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी कर्फ्यू में भरपूर सहयोग दिया. इस दौरान बच्चों ने घर में ही रह कर मस्ती की. कुछ बच्चे टीवी देखते नजर आए तो कुछ खिलौने से खेलते नजर आए. वहीं कुछ बच्चे कंप्यूटर द्वारा पढ़ाई करते नजर आए.
जनता कर्फ्यूः घरों में कैद रहे बच्चे, लोगों को दिए बचने के संदेश
बड़े लोगों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी जनता कर्फ्यू को भरपूर सहयोग दिया. इस दौरान बच्चों ने घर में ही रह कर मस्ती की. वहीं गोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर भी अपने बच्चों के साथ खेलते नजर आए.
जनता कर्फ्यू
बच्चों का कहना था कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए 1 दिन क्या कई दिनों तक कर्फ्यू रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम इस खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरा सहयोग करेंगे. वहीं कुछ बच्चों ने पीएम मोदी के नियम को अच्छी पहल बताया.
इस दौरान गोंडा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय महावर भी अपने बच्चों के साथ ताश और कैरम खेलते नजर आए. वहीं विधायक का कहना था कि पीएम मोदी की बातों का पालन करने के लिए अपने परिवार के साथ घर पर हूं और बच्चों के साथ खेल रहा हूं.