दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CBSE ने बढ़ाई एफीलिएशन की तारीख, 30 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन - CBSE has extended the date of affiliation

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों द्वारा एफीलिएशन करने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है.

Due to coronavirus CBSE has extended the date of affiliation
सीबीएसई

By

Published : Mar 26, 2020, 11:22 AM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों द्वारा एफीलिएशन करने के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. संबंधित स्कूल अब इस फैसले के बाद 30 अप्रैल तक एफीलिएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि पहले 31 मार्च आवेदन की आखिरी तारीख थी.

कोरोना वायरस को लेकर सीबीएसई का बड़ा फैसला

वहीं इसको लेकर CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि नियमों के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों के तहत एफीलिएशन के लिए स्कूलों को आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च थी. लेकिन मौजूदा समय में आपदा के चलते देश को लॉकडाउन करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते बनी समस्या के बारे में अवगत कराते हुए स्कूलों की ओर से कई ज्ञापन मिले. इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया गया है. बता दें कि अब आवेदनकर्ता 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details