दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: ASI संरक्षित इमारतों में पर्यटकों की एंट्री बंद - corona alert

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप को देखते हुए एएसआई के अंतर्गत आनी वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद कर दिया जाएगा. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर ये निर्देश जारी किया है. 31 मार्च तक स्मारकों को बंद करने का निर्देश दिया गया है.

due to corona virus asi monuments will be closed till 31 march in delhi
ASI इमारतों में पर्यटकों के लिए एंट्री बंद

By

Published : Mar 16, 2020, 11:42 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) के अधीन आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है. यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर दी.

ASI इमारतों में पर्यटकों के लिए एंट्री बंद

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दिया निर्देश

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट में लिखा कि एएसआई के टिकट वाले स्मारक और सभी संग्रहालय 31 मार्च 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों से तत्परता और सावधानी बरतने को कहा है.

पर्यटकों की संख्या में आई गिरावट

वहीं कोरोना वायरस के चलते पर्यटकों की संख्या भी प्रभावित हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा सहित अन्य स्मारकों में भारतीय और विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जहां फरवरी माह के पहले सप्ताह में इन धरोहरों को देखने के लगभग 90 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे थे वहीं इस बार मार्च के पहले सप्ताह में यह संख्या घटकर केवल 30 हजार रह गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details