दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU में दाखिला प्रक्रिया जारी, इन कॉलेजों में छात्राओं को एडमिशन में मिलेगी छूट

दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इस साल भी डीयू के कई कॉलेजों में छात्राओं को दाखिले में एक फीसदी की छूट मिलेगी. इस खबर में जानिए किन-किन कॉलेजों में हर पाठ्यक्रम में छात्राओं को एक फीसदी की छूट मिलेगी.

du will give one percent exemption to girls in admission process
डीयू के कई कॉलेजों में छात्राओं को दाखिले में मिलेगी छूट

By

Published : Aug 25, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्ली:शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया चल रही है. वहीं डीयू के कई कॉलेजों में छात्राओं को दाखिले में एक फीसदी की छूट इस साल भी जारी रहेगी. इसको लेकर कॉलेज की ओर से डीयू दाखिला विभाग को यह जानकारी दे दी गई है कि वह किन-किन कोर्स में छात्राओं को छूट देंगे. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक है.

वहीं पहले कई कॉलेजों में 1-3 कोर्स में छात्राओं को दाखिले में छूट मिलती थी. लेकिन गत वर्ष से यह छूट एक फीसदी की हो गई. मालूम हो कि फिलहाल करीब 18 कॉलेजों की छात्राओं को कई विषयों में छूट इस समय दे रहे हैं. लेकिन यह छूट महिला कॉलेजों में नहीं दी जाती है.

डीयू के कई कॉलेजों में छात्राओं को दाखिले में मिलेगी छूट

डीयू के ये कॉलेज हैं शामिल

बता दें कि छात्राओं को एडमिशन के लिए महिला कॉलेज में कोई छूट नहीं मिलती है. वहीं डीयू के कुछ ऐसे कॉलेज है, जहां पर हर पाठ्यक्रम में छात्राओं को एक फीसदी की छूट मिलती है. जिनमें आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज इवनिंग, डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, पीजीडीएवी कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, सत्यवती कॉलेज, सत्यवती कॉलेज इवनिंग, शहीद भगत सिंह कॉलेज इवनिंग, शिवाजी कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज इवनिंग, श्री अरबिंदो कॉलेज इवनिंग, जाकिर हुसैन कॉलेज इवनिंग आदि शामिल है.

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में मेरिट आधारित दाखिले के लिए आवेदन 31 अगस्त तक यह जा सकते हैं. वहीं एंट्रेंस आधारित दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 6 सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details