नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की.
डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के दौरान उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रहे अलग-अलग कार्यों के बारे में अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का देश की आजादी और मौजूदा समय देश की उन्नति में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें -छात्र और शिक्षक मिलकर तय करेंगे डीयू के विकास की दिशा: DU के कुलपित प्रो. योगेश सिंह