दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की - प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

डीयू के कुलपति (du vice chancellor) प्रो. योगेश सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की.

DU कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
DU कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

By

Published : Oct 19, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की.


डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के दौरान उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय में चल रहे अलग-अलग कार्यों के बारे में अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का देश की आजादी और मौजूदा समय देश की उन्नति में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें -छात्र और शिक्षक मिलकर तय करेंगे डीयू के विकास की दिशा: DU के कुलपित प्रो. योगेश सिंह

साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बताया कि वर्ष 2022 में डीयू स्थापना का 100वां वर्ष मनाने जा रहा है. ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय की गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी साख को और भी मजबूत बनाना जरूरी है.

ये भी पढ़ें -डीयू के नए कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह आज संभालेंगे पदभार

शिक्षा मंत्रालय के द्वारा प्रोफेसर योगेश सिंह को 22 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त करने की घोषणा की गई थी. उन्होंने आठ अक्टूबर को विधिवत रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय के 23वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details