नई दिल्ली:दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर पीसी जोशी ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की और साल 2022 में शुरू होने वाले शताब्दी समारोह में डीयू की योजनाओं से अवगत कराया.
DU कुलपति ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से की मुलाकात - Arjun Ram Meghwal
दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर पीसी जोशी ने केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने साल 2022 में शुरू होने वाले शताब्दी समारोह में डीयू की योजनाओं से अवगत कराया.
प्रोफेसर पीसी जोशी ने फूलों का गुलदस्ता देकर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का अभिवादन किया. इस दौरान उनके साथ उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह और प्रोफ़ेसर के पी सिंह भी मौजूद रहे. करीब घंटे भर चली मुलाकात के दौरान प्रोफेसर पीसी जोशी ने आगामी शताब्दी समारोह की तैयारियों और DU की योजनाओं से अवगत कराया.
पदभार संभालने के बाद केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सभी संस्थाओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने मंत्री से मुलाकात की और दिल्ली यूनिवर्सिटी की तमाम योजनाओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही इस तरीके से यूनिवर्सिटी की ओर से आगामी शताब्दी समारोह में तैयारियां की जायेंगी, क्या कुछ कार्यक्रम होंगे इसको लेकर भी जानकारी दी.