नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के संबद्ध 69 कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला की दौड़ चल रही है. डीयू ने बुधवार शाम दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के अनुसार, छात्र अपनी सीट लॉक कर (students got seat lock) दाखिला पक्का कर रहे हैं. डीयू की ओर से बताया गया है कि शनिवार शाम तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी आवंटित सीटें लॉक की हैं. पहली लिस्ट के अनुसार, 80,164 छात्रों को सीट आवंटित हुई थी.
ये भी पढ़ें :-दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा: 75 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति-पत्र
अंतिम दिन 1124 छात्रों ने सीट लॉक की: बताते चलें कि डीयू ने छात्रों को सीट लॉक करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया था. जिसके तहत आवंटित सीट को लॉक करने के अंतिम दिन शनिवार शाम पांच बजे तक 1124 छात्रों ने अपनी सीटें लॉक कीं. इस तरह चार दिन तक चली सीट लॉक करने की प्रक्रिया में कुल 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी आवंटित सीटें लाक की हैं. जिसमें 29 हजार 395 छात्रों के प्रमाण-पत्रों की जांच होकर उनके दाखिले का रास्ता साफ हो गया है. इनमें से कुछ छात्रों ने अपनी फीस जमा करके दाखिला भी ले लिया है, जबकि 43 हजार 470 छात्रों के प्रमाण-पत्रों की जांच का काम चल रहा है. उनके दाखिले प्रक्रिया में हैं . इनके प्रमाण-पत्रों की जांच का कार्य 23 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद छात्र अंतिम तिथि 24 अक्टूबर शाम पांच बजे तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं.